.

जरा बच के ! शहर में फैला है वायरल फीवर

आजमगढ़ : स्वास्थ्य के लिहाज से बारिश का मौसम सबसे खराब होता है। इस समय बैक्टीरिया, वायरस और फंगस के अति सक्रिय हो जाने के कारण कई बीमारिया जन्म ले लेती हैं। पूरा शहर बुखार, सर्दी-खासी आदि की चपेट में है। समस्या की सबसे बड़ी वजह बना है मौसम में परिवर्तन और पानी। शहर में शायद ही कोई ऐसा घर हो जिसका कोई न कोई सदस्य संक्रामक बीमारी की चपेट में न हो। संक्रामक बीमारियों के फैलने का सबसे अहम कारण बना है पानी । जिससे मौजूद खतरनाक वायरस पलक झपकते ही शरीर में बीमारियों को जन्म दे रहे हैं। इसके चलते खांसी, जुकाम, बुखार, बदन दर्द, बेचैनी और थकावट का अहसास होने लगता है। चिकित्सकों की मानें तो खांसने और छीकने से संक्रमण हवा के जरिए तेजी से फैलता है और परिवार के दूसरे सदस्य भी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। बारिश के बाद तेज धूप निकलने से पैदा होने वाली उमस के चलते शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिससे बीमारियां फैलाने वाले वायरस अधिक ताकतवर हो जाते हैं। महिलाओं और बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कम होने से वह जल्दी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं।
इसके बचाव के लिए पानी को उबालकर और छानकर इस्तेमाल करें, मरीज खांसते या छीकते समय रुमाल का उपयोग करें, बाजार में बिकने वाली खानपान की चीजों से दूरी बनाकर रखें, डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली दवाओं का कोर्स पूरा करें, बारिश में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, बिना डॉक्टर की सलाह के दवाओं का कतई उपयोग न करें।बरसात के दिनों में लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए। खासकर पीने के पानी को लेकर। शहर में बीमारियों की वजह पीने का पानी ही है। इस मौसम में वायरल संक्रमण तेजी से शरीर पर अटैक करता है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment