.

गांव-गांव एवं घर-घर बतायेंगे सपा सरकार की उपलब्धि - हवलदार यादव



आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के विधायकगण ,पदाधिकारी एवं अन्य नेतागण बूथ कमेटी ,सेक्टर कमेटी व विधान सभा कमेटियों को सक्रिय कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किये जा रहे विकास व जन कल्याणकारी कार्यों को गांव-गांव एवं घर-घर बतायेंगे। उक्त विचार समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने पार्टी कार्यालय पर आहूत बैठक को सम्बोधित करते व्यक्त किया । जिलाध्यक्ष  ने कहा कि भा0ज0पा0 व ब0स0पा0 के पास कोई विकास का मुद्दा न होने के कारण धर्म और जाति का सहारा लेकर राजनीति कर रहे हैं। प्रदेश की जनता इस बारे में सब समझ रही है। आने वाले चुनाव में  देश की जनता उनके साजिश का करारा जवाब देगी। ब0स0पा0 मंे भ्रस्टाचारियों  और अपराधियों को टिकट देने के कारण भगदड़ मची हुई है। वहां कोई भी स्वच्छ और ईमानदारी की राजनीति करने वाला टिकट नहीं पाता है। भा0ज0पा0 अब तक साम्प्रदायिक माहौल बनाने का प्रयास कर रही थी परन्तु मुजफ्फरनगर व कैराना जैसी घटनाओं की सच्चाई साबित होने से उसका चेहरा बेनकाब हो गया है।

बैठक को वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने प्रदेश का चतुर्दिक विकास किया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास रथ को भा0ज0पा0 व ब0स0पा0 रोकने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को अपना समर्थन दे करके 2017 में पुनः सरकार बनायेगी। भा0ज0पा0 व ब0स0पा0 के लोग झूठी बातें कहकर जनता को बर्गलाना चाहते हैं। जनता इनकी बात को समझ रही है। वनमंत्री ने कहा कि 11 जुलाई को मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में  पर्यावरण ठीक करने के लिए रिकार्ड वृक्षारोपण का कार्यक्रम तय किया गया है ,जो गिनिज बुक में दर्ज होगा। उन्होंने विधायकों व पदाधिकारियो का आह्वान किया कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्रों में  वृक्षारोपण कर मुख्यमंत्री जी के सपने को पूरा करने का कार्य करें।
डा0रामदुलार राजभर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछड़ी जातियों  का सम्मान समाजवादी पार्टी ही करती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 17 पिछड़ी जातियों को विकास की मुख्यधारा में  जोड़ने के लिए विधान सभा में प्रस्ताव पारित कराकर अनु0जाति में शामिल करने के लिए केन्द्र सरकार के पास भेजा। कांग्रेस व भा0ज0पा0 दोनों सरकारों ने इस प्रस्ताव को न तो लोकसभा में रखा न पारित कराया। भा0ज0पा0 व ब0स0पा0 पिछड़ी जाति के नाम पर घड़ियाली आॅसु बहाते हैं। बैठक का संचालन महासचिव हरिप्रसाद दूबे ने किया। बैठक में  राज्यमंत्री रामदर्शन यादव ,विधायकगण आलमबदी आजमी ,डा0संग्राम यादव ,बृजलाल सोनकर ,पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव ,लालमनि राजभर ,रामाश्रय राय चेयन मैन चीनी मिल ,चन्द्रशेखर यादव पूर्व प्रमुख ,डा0हरिराम ,रामदरश यादव ,रामवृक्ष राजभर ,हंसराज यादव ,वीरेन्द्र यादव ,रामबुझारत यादव ,आर0पी0राय ,शोभनाथ यादव ,राजनरायन यादव ,राजेश गिरी ,आमिर गुड्डू ,प्रेमा यादव ,आशा यादव ,एस0के0सत्येन ,हकीम बेग ,रमंेश कन्नौजिया ,शिवसागर ,जोखन सोनकर ,रामशब्द यादव ,गुड्डी देवी ,आनन्द गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment