आजमगढ़ । मऊ जिले में अमित शाह की रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं से भरी पिकअप वैन अनियन्त्रित होकरसड़क किनारे पलट गयी, जिससे पिकअप में सवार 15 कार्यकर्ता घायल हो गये। स्थानीयों ने सभी घायलो को अस्पताल मेंउपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के भिलहरी और बहलोलपुर राजभर बस्ती से भासपा के 15 कार्यकर्ता एक पिकअप वैन में सवार होकर मऊ में आयोजित भारतीय समाज पार्टी द्वारा आयोजित अति पिछड़ा अतिदलित महापंचायत की रैली में शामिल होने जा रहे थे, जिसके मुख्य अतिथि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह थे । कार्यकर्ताओं से भरा वाहन जैसे ही चिरैयाकोट-फूलपुर मार्ग के गंगा मोड के समीप पहुंचा की पिकअप वाहन अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी। जिससे उसमें सवार सभी कार्यकर्ता घायल हो गये। घायलो में पंचम राजभर 70 वर्ष, बलिराम राजभर 60 वर्ष,अशोक 55 वर्ष, जमेदार सिंह 60 वर्ष , गोलू राजभर 16 वर्ष, दुर्गेश राजभर 25 वर्ष, नरेन्द्र 55 वर्ष, सुबेदार 50 वर्ष, नीरज18 वर्ष, राहुल 19 वर्ष, सुरेन्द्र 19 वर्ष, शिवमूरत 50 वर्ष, अच्छेलाल 50 वर्ष के अलावा 2 अन्य लोग शामिल है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment