आजमगढ़ : त्योहारों के मौसम में पुलिस कप्तान के सख्त निर्देशों का असर जनपद में देखने को मिला जब पुलिस की सघन चेकिंग में तीन अपराधी पकड़े गए। रौनापार थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात करीब साढ़े 9 बजे क्षेत्र के हैदराबाद गांव के पास चेकिंग के दौरान गढ़वल बंधे की ओर से आ रहे बाइक सवार एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 315 बोर तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस बरामद किया। पकड़ा गया इंद्रेश यादव पुत्र रामकेश रौनापार क्षेत्र के ग्राम नीबीयहवा का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में महराजगंज थाने की पुलिस ने गुरुवार की शाम स्थानीय कस्बे में घूम रहे अपराधी को 12 बोर तमंचा व दो ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया सुनील महराजगंज क्षेत्र के देवारा कदीम गांव का रहने वाला है।
वहीँ दूसरी तरफ पवई थाने की पुलिस ने ओरिल गाँव के जनजहाॅपुर आम के बाग मे 80 शीशी बॉम्बे स्पेशल देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया रामचन्द्र राजभर पुत्र सरजू राजभर अहिरौला थाना क्षेत्र के टिकुरिया ग़ाँव का निवासी बताया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment