.

.

.

.
.

अच्छे दिन : सारी सब्जियां धोखा , सहारा है बस आलू का चोखा

सब्जियों की कीमतें चढ़ गयीं आसमान , उपभोक्ता परेशान

आजमगढ़। नगर की फुटकर साग सब्जी की दुकानों पर मंहगाई की मार निरन्तर बढ़ती जा रही है। सब्जियोंं की कीमतें आसमान छु रही हैं। जिससे  आम आदमी परेशान हैं। शुक्रवार को बाजार में मटरे 250 रुपये किलो, लहसुन 200 रुपये प्रतिकिग्रा धनियां 200 रुपये प्रतिकिलोग्राम आलू 25 रुपये प्रति किलोग्राम प्याज 15 रुपये प्रति किलोग्राम हरी मिर्च 100 रुपये प्रतिकिलोग्राम , नेनुआ, लौकी , भिन्डी  आदि सब्जियां 40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही हैं। सब्जियों की मंहगाई से जहाँ सब्जी, उत्पादकों की आमदनी में ईजाफा बताया जा रहा है। वहीं आढ़तियों व सब्जी विक्रेताओं की बल्ले-बल्ले हो रही है। कुछ लोगों के लिए अच्छे दिन आ रहे हैं तो आम उपभेक्ता मंहगाई की इस मार से त्राहि-त्राहि करने लगा है। गृहणियों को बजट बिगड़ता जा रहा है। जानकारों का मानना है कि सब्जियों की इस मंहगाई के लिए जनपद में हो रही बरसात के चलते आवक की कमी है खैर कारण जो भी  है परन्तु बिगड़ते बजट की चिन्ता लोगों को सता रही है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment