आजमगढ़ : गंभीरपुर क्षेत्र थाना क्षेत्र में बिना नंबर की पल्सर बाइक से आए तीन नकाबपोश बदमाश शुक्रवार को सर्राफा की दुकान का शटर गिराकर पांच लाख के जेवरात व नकदी लूट ले गए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। घटना गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर गांव में हुई। मिली जानकारी के अनुसार गंभीरपुर क्षेत्र के हरईरामपुर ग्राम निवासी सुभाष राय पुत्र कल्पनाथ राय क्षेत्र के मुड़हर चट्टी पर सर्राफा का व्यवसाय करते हैं। शुक्रवार की दोपहर वह अपनी दुकान पर अकेले बैठे थे। दोपहर 3 बजे के करीब काले रंग की बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश दुकान के सामने रुके। अभी व्यवसायी कुछ समझ पाते तीनों दुकान में घुसे और असलहे से सुभाष राय को कवर करते हुए दुकान का शटर गिरा दिया। इसके बाद बदमाश पूरे इत्मिनान से दुकान में मौजूद तिजोरी खुलवाकर उसमें रखे चांदी व सोने के जेवरात समेटने के बाद व्यवसायी के हाथ में मौजूद सोने की दो अंगूठी व 12 हजार नकदी लूटने के बाद बाहर निकले और लालगंज की ओर भाग निकले। घटना की सूचना पीड़ित व्यवसायी ने तत्काल गंभीरपुर थाने को दी। लूट की खबर पाते ही जिला मुख्यालय से एसपी सिटी विपिन ताड़ा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित से घटनाक्रम एवं बदमाशों की हुलिया के बाबत पूछताछ की। पीड़ित के अनुसार पांच लाख से ज्यादा की संपत्ति बदमाशों के हाथ लगी है। इस सम्बन्ध में पीड़ित ने ठाणे में तहरीर दे दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment