बरदह : आज़मगढ़ : स्थानीय थाना क्षेत्र के जिवली बड़गहन के बीच में गांगी नदी के निकट सरपत के जुटे में 1 माह के नवजात शिशु को तौलिए में लपेट कर लावारिश हालत में छोड़ दिया था। बड़गहन गांव निवासी हीरालाल राजभर मजदूरी करके साईकिल से घर शाम 6 बजे जा रहा था ज्यो वह गांगी नदी के पुल पर पहुचा त्यों ही बच्चे के रोने की आवाज सुन रुक गया देखा की सरपत से आवाज आ रही थी उसने जाकर बच्चे को उठाकर आने जाने वालो से पूछा तो लोगो ने बताने से इनकार किया तो शिशु को लेकर घर आया तो गांव की कन्हाई मौर्य की पत्नी राधिका ने शिशु के लालन पालन की सारी जिमेदारी ली। वही गांव के पूर्व प्रधान हनीफ ,विनोद सिंह मुना शशि तिवारी संजय सिंह राजेश त्रिपाठी सतीश यादव घनश्याम राजभर समेत आदि लोगो ने उक्त महिला को शिशु के लालन पालन की सारी जिम्मेदारी लिखा पढ़ी के बाद दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment