आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के लुहसा मुबारकपुर गांव से दो दिन पूर्व लापता हुए 10 वर्षीय बालक का शव सोमवार की सुबह गांव के पास स्थित मंगई नदी के किनारे झाड़ी से बरामद किया गया। परिजनों ने बालक का अपहरण कर हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी को पकड़कर उससे पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार लुहसा मुबारकपुर ग्राम निवासी रामहित गौतम का 10 वर्षीय पुत्र अमर गांव के ही एक निजी विद्यालय में कक्षा दो में पढता था। बीते शनिवार की सुबह अमर विद्यालय के लिए घर से निकला था और दोपहर में उसे गांव के ही एक युवक के साथ अंतिम बार देखा गया था। शाम को जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग उसकी तलाश में जुट गए। लेकिन बालक का कोई भी सुराग न मिलने पर बालक के पिता रामहित ने गांव के ही एक युवक पर पुत्र को गायब करने की आशंका जताते हुए गंभीरपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने रविवार को दिन में आरोपी युवक को पूछताछ के लिए उठा लिया। सोमवार की सुबह गांव के समीप मंगई नदी की ओर गए ग्रामीणों ने नदी के किनारे झाड़ी में बालक का शव देखकर दंग रह गए। शव मिलने की सूचना पाकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। मृत बालक की शिनाख्त अमर के रूप में की गयी लोगो ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दी जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लापता बालक का शव मिलने की जानकारी होने पर एसपी अजय कुमार साहनी, एसपी सिटी विपिन ताड़ा सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने हिरासत में लिए गए युवक से भी पूछताछ की। हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले का खुलासा कब तक करती है ।
Blogger Comment
Facebook Comment