आजमगढ़ : जनपद में हुई दो मार्ग दुर्घटनाओं में पिता-पुत्र सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कप्तानगंज क्षेत्र के हसनपुर ग्राम निवासी हंसराज (65) अपने पुत्र महेश (30) के साथ बाइक पर बैठकर स्थानीय बाजार जा रहे था। सुबह लगभग 10 बजे मुखलिसपुर गांव के पास उनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए जिन्हे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिया गया जहां हालात गंभीर होने पर घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही मेंहनगर थाना क्षेत्र के कोटवारी गांव स्थित मोड़ के पास रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे दो बाइकों की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। घायलों में चाची-भतीजा भी शामिल हैं। स्थानीय स्तर पर सभी का उपचार चल रहा है। तरवां थाना क्षेत्र के सराय त्रिलोचन ग्राम निवासी शकुंतला (35) पत्नी राजेश तरवां क्षेत्र में बीएलओ की ड्यूटी कर अपने भतीजे सूरज (22) के साथ बाइक से अपने घर लौट रही थी। कोटवारी गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक की भिड़ंत में चाची-भतीजे के साथ ही दूसरी बाइक पर सवार युवक भी घायल हो गए। अन्य घायलों में सूरजबली (45) ग्राम सुल्तानीपुर थाना मेंहनगर एवं प्रमोद (35) ग्राम सेचुई जनपद मऊ के निवासी बताए गए हैं। सभी का उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment