.

घाघरा नदी का जलस्तर घटा,कटान का खतरा बड़ा

लाटघाट/आजमगढ़। सगड़ी तहसील में उत्तर दिशा की ओर बहने वाली घाघरा नदी देवरांचल में प्रलयकारी  रूप धारण करती है जिससे लोगोँ में भय व त्रासदी होने का डर बना रहता है किन्तु घाघरा नदी के जल स्तर में इस बार बढाव व घटाव बार बार देखने को मिल रहा है। नदी के घटने से जहाँ कटान की संभावना वना बढ़ जाती है  जो त्रासदी उत्त्पन्न करती  है।  हालाँकि बाढ़ या कटान को लेकर और उससे निपटने के लिए प्रशासन चौकस है । वहीँ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में पशु चिकित्सक द्वारा टीकाकरण भी किया जा रहा है स्वास्थ्य टीमो द्वारा भी भ्रमण  किया जा रहा है। गावो में मुख्य रूप से आवागमन व पशुचारे की दिक्कत का लोग सामना कर रहे है। डिघिया बंधे पर 72.07 मीटर से आगे रविवार सुबह 8 बजे 71.14 मीटर व शाम 4 बजे 71.06 मीटर दर्ज किया गया। बदरहुआ बंधे पर 72.08 मीटर से आगे सुबह 8 बजे 71.96 मीटर व शाम 4 बजे 71.90 मीटर दर्ज की गयी । नदी के जल स्तर में तेजी से कमी से लोगो द्वारा कटान की सम्भावना बनी हुई है ।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment