आजमगढ़। रेलवे स्टेशन सफुद्दीनपुर में रविवार की सुबह उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर रूकी थी। इसी दौरान ट्रेन खाली होने के बाद दो बच्चों की रोने की आवाज सुनकर रेलवे स्टेशन प्रभारी राजेश कुमार अपने साथियों के साथ ट्रेन में चढ़े और तलाशी लेने लगे। इस दौरान एक बोगी में दोनो बच्चें रो रहे थे। प्रभारी ने दोनो बच्चों को लेकर स्टेशन पर मौजूद लोगो से पूछा कि किसी ये बच्चे किसके पर किसी ने कोई जवाब नही दिया। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बच्चों को खिला पिला कर चाइल्ड हेल्थ केयर को फोन करके दोनो बच्चों के बारे में बताया। कुछ देर बाद पुहंची हेल्थ केयर टीम बच्चों को लेकर चली गई। इस सबंध में पूछे जाने पर रेलवे जीआरपी थाने के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह सात बजे दोनो बच्चे लावारिस हालत में उत्सर्ग ट्रेन में मिले थे हमारी टीम ने मौजूद लोगो से पूछा लेकिन किसी ने नही कहा कि उनका बच्चा है । चाइल्ड केयर को फोन करके उन्हे सौप दिया गया। दोनो बच्चियों में एक की उम्र एक तीन वर्ष और दूसरी ढेड वर्ष की है। इस दौरान उपस्थित लोगो तरह तरह की चर्चा कर रहे थे।
Blogger Comment
Facebook Comment