.

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने किया धरना प्रदर्शन, भेजा ज्ञापन

आजमगढ़। आरक्षण बचाओं संघर्ष समिति द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय स्थित रिक्शा स्टैण्ड पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर ने किया। गुलजार बौद्व की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया। संचालन धरना सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आजादी के 69 वर्षों बाद भी अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को किसी भी  विभाग अथवा उपक्रम में समुचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल सका है। राज्य मनमाने ढंग से प्रोन्नतियों पर रोक ही नहीं लगा रहे हें। बल्कि रिवर्ट भी  किया जा रहा है। वक्ताओं ने इन आरक्षित जातियों के लोगों के साथ हो रही नाइंसाफी का विरोध करते हुए केन्द्र सरकार को आराक्षण के लिए राज्यों के लिए बाध्यकारी कानून बनाना चाहिए ताकि दलितों के शैक्षिक सामाजिक आर्थिक विकास में बांधा उत्पन्न न की जा सके। बाद में आजमगढ़ एवं लालगंज के सांसद क्रमश: मुलायम सिंह यादव तथा नीलम सोनकर को 15 सूत्रीय माँगों का ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से फूलचन्द विनोद कुमार, अखिलेश, डॉ. रामानन्द, अमरनाथ गौतम महेन्द्र, जेके गौतम, उमेश डॉ. शशिप्रताप बौद्व, उमाशंकर, अवधेश सूबेदार, श्रीचन्द्र, बहादुर, पारस, संतोष, रमेश , रामदरश यादव, रमेश विन्द, जोखू पासवान, रामबचन सोनकर , हीरालाल कन्नौजिया, विदेशी कन्नौजिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment