.

माध्यमिक शिक्षक संघों ने स्नातक विधायक देवेन्द्र का किया समर्थन

आजमगढ़। माध्यमिक शिक्षक संघ के ठकुराई, पाण्डेय एवं चेतनारायण सिंह गुटों ने गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से स्नातक विधायक देवेन्द्र प्रताप सिंह को समर्थन देने की घोषणा की है। शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पाण्डेय एवं पाण्डेय गुट के प्रान्तीय उपाध्यक्ष रामजपित सिंह ने रविवार को स्थानीय डीएवी इण्टर कालेज के सभागार  में एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए समर्थन की घोषणा की। नेता द्वय ने कहा कि शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए विधायक देवेन्द्र प्रताप सिंह हमेशा संघर्ष करते रहे और समर्पित भाव से शिक्षकों का मान बढ़ाया है। इसलिए आगामी दिनों में होने वाले स्नातक क्षेत्र के निर्वाचन में देवेन्द्र प्रताप सिंह जैसे जुझारू संघर्षशील शिक्षक नेता समर्थन किया जायेगा। चेतनारायण गुट के प्रान्तीय संरक्षक केदारनाथ सिंह, शैलेष राय ने शिक्षा मित्र वेल्फेयर एसोसिएशन, टीईटी संघर्ष मोर्चा, अनुसूचित जाति, जनजाति माध्यमिक शिक्षक संघ, ठकुराई गुट, पाण्डेय गुट आदि को प्रत्याशी देवेन्द्र प्रताप सिंह को समर्थन देने पर आभार प्रकट किया। इस मौके पर गोविन्द दयाल सिंह, कमलाकान्त सिंह, दीनानाथ चतुर्वेदी, रमाकान्त राय, रामकरन राय, वंशबहादुर सिंह, हरेन्द्र सिंह, रविन्द्र यादव, ज्वाला राम, दिनेश सिंह, शेषनाथ मिश्र, सुनील राय, बालकेश दूबे, रविशंकर लाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment