.

अवकाश प्राप्त शिक्षकों की सम्पन्न हुई बैठक

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश अवकाश प्राप्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण एसोसिएशन की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष नरेन्द्रनाथ सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय डीएवी इण्टर कालेज के सभागार  में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रान्तीय संरक्षक हरिनारायण सिंह ने एसोसिएशन मथुरा में सम्पन्न त्रिदिवसीय प्रान्तीय सम्मेलन की सफलता की चर्चा करते हुए बताया कि सम्मेलन में 7वें वेतन आयोग की विशेष चर्चा रही तथा शासन स्तर पर की गयी माँगों पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने निस्तारण का आश्वासन भी  दिया। प्रदेश कोषाध्यक्ष राम जीवित सिंह ने 5वें व 6वें वेतन आयोग की विसगंतियों के सम्बन्ध में शासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही न होने पर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने की बात कही। जिला मंत्री सम्पत कुमार उपाध्याय ने बताया कि सम्मेलन में आजमगढ़ की शानदार उपस्थिति से जनपद का सम्मान बढ़ा है साथ ही संगठन की सदस्य संख्या भी काफी उत्साहवर्धक रही। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, रोडवेज बसों में 50 प्रतिशत छूट, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का अधिकार तथा राज्यकर्मचारियों की तरह न्यूनतम 3500 रू. पेंशन आदि माँगें लम्बित है जिसके लिए संघर्ष करना होगा। बैठक में लालसा राय, श्रीनाथ शुक्ल, जमुना पाठक, जयप्रकाश लाल, उदयभान राय, केदारनाथ सिंह, सरजू प्रसाद श्रीवास्तव आदि ने विचार प्रकट किया। अन्त में स्व.दुर्गा प्रसाद मिश्र, स्व. शिवशंकर राय के निधन पर शोक व्यक्त किया गया तथा दो मिनट मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment