लाटघाट : आजमगढ़ : शनिवार की रात सगड़ी तहसील के जीयनपुर कोतवाली पर तैनात कांस्टेबल ओमकार सिंह अपने साथी रिजवान के साथ रात्रि गश्त पर चौराहे पर थे कि सूचना मिली की एक संदिग्ध स्कार्पियो में कुछ लोग आ रहे है। इस सूचना के बाद दोनों कांस्टेबल मुस्तैद हो गए और एक सफेद रंग की संदिग्ध स्कार्पियो बिलरियागंज की तरफ से आती दिखी जिसको रोकने के लिए इन सिपाहियों ने हाथ दिया गया लकिन स्कार्पियो सवार लोगो ने अपनी गति बढ़ा दी व् नजदीक आकर गाली देते हुए सिपाहियों को कुचलने के लिए कहा। इस पर दोनों पुलिसकर्मी रोड के किनारे हो गए और संदिग्धों ने कुछ दूरी पर अपनी गाड़ी को रोक दिया। इस दौरान रईस पुत्र रियाजू द्वारा गाड़ी से लोहे की राड लेकर उतरा और कांस्टेबल ओमकार सिंह के सर पर प्रहार किया जिससे ओमकार सिंह बेहोश हो गए, जब पुलिसकर्मी रिजवान द्वारा शोर मचाया गया तो संदिग्ध स्कार्पियो पर बैठकर भाग गए। सूचना पर एस आई राजेन्द्र मिश्र द्वारा पीछा किया गया किन्तु वह भागने में सफल हो गए। जिस पर ओमकार सिंह द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दी गयी । इस मामले में रईस पुत्र रियाजू ग्राम खालिसपुर सहित अन्य तीन अज्ञात पर धारा 307, 308, 333, 504 व 506 आईपीसी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर उनकी गिरफ़्तारी के लिए दबिश दी जा रही है ।
Blogger Comment
Facebook Comment