आजमगढ़.:अहरौला थाने की पुलिस ने शनिवार की रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के बिसईपुर गांव के पास चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।अहरौला थानाध्यक्ष विजय प्रकाश सिंह को शनिवार की शाम जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र में चोरी के वाहन के साथ एक युवक वाहन को बेचने के लिए आने वाला है। सटीक सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और रात करीब साढ़े आठ बजे विसईपुर गांव के पास युधिष्ठिरपट्टी की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक को मुखबिर के इशारे पर दबोच लिया गया। उसके कब्जे से मिली पैशन प्रो बाइक से संबंधित कागजात मांगे जाने पर वह निरुत्तर हो गया। पकड़ा गया दीपचंद उर्फ दीपू निषाद पुत्र संता क्षेत्र के गहजी भकुही गांव का निवासी बताया गया है। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि युवक के कब्जे से बरामद बाइक जौनपुर जिले के शाहगंज कस्बे से चुराई गई है। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment