.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने फूका बसपा सुप्रीमो का पुतला

आजमगढ़.: पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर की बेटी, पत्नी व मां के खिलाफ बसपा नेताओं द्वारा की गयी अभद्र टिप्पणी के बाद शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बागखालिस बाजार में विरोध प्रदर्शन कर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का पुतला फूंका और बसपा मुखिया मायावती, नसीमुद्दीन सिद्दिकी, रामअचल राजभर एवं सतीश मिश्रा के गिरफ्तारी की मांग की। जिलाध्यक्ष सुफियान खान ने कहा कि पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने अगर कोई गलती की तो उसके लिए माफी मांग ली थी, लेकिन बसपा नेताओं ने जिस तरह दयाशंकर की बेटी व पत्नी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया और उन्हें रोड पर लाने की बात की यह पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि अगर दयाशंकर आरोपी है, तो बसपा नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। बसपा प्रदेश के माहौल को खराब कर रही है। राजनीति में परिवार की महिलाओं को घसीटना कहीं से जायज नहीं है। बसपा ने जो कृत्य किया है उसकी सजा मिलनी चाहिए। अल्पसंख्यक मोर्चा दयाशंकर के परिवार के साथ है। इस मौके पर फुरकान अहमद, फिरोज, अताउल्लाह खां, माजिद, नावेद, फहीम, जीशान आदि उपस्थित थे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment