.

लाइफ लाइन ने ''लाइफ टाइम'' गोद ले लिया शहीद का परिवार



निज़ामाबाद : आजमगढ़ :पीड़ित मानवता की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही होता है। देश के लिए अपने प्राणो की आहूति देने वाले जवानो के परिजनो की मदद करने का समय आये तो हमें पीछे नही हटना चाहिए। समाज की सुरक्षा के साथ हमारे देश के जवान सीमा की रक्षा भी करते है ऐसे में उनके परिजनो की देखभाल करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हमें ऐसे शहीद के परिजनों की हर सम्भव मदद करनी चाहिए। धन्य हैं वो मां-बाप जिन्होने ऐसे बेटे को जन्म दिया, जो मातृभूमि की रक्षा करते शहीद हो जाते हैं। और शहीद सिनोद  ने  सबसे बड़ी क़ुरबानी दी है।  उक्त बातें लाइफ लाइन हास्पिटल के प्रबन्ध निदेशक एवं प्रमुख समाजसेवी डा0 पियूष सिंह यादव ने निजामबाद के गौसपुर शेखपुरा गांव अन्तर्गत शहीद सिनोद कुमार के परिजनों से मुलाकात के पश्चात् कही। उन्होने शहीद सिनोद कुमार के पूरे परिवार को स्वास्थ्य सेवा के लिए गोद लिया और कहा कि लाइफ लाइन हास्पिटल परिवार शहीद परिवार के सभी सदस्यों का निःशुल्क इलाज करेगा तथा तात्कालिक रुप से भारतेन्दु ह्यूमन केयर एण्ड डवलपमेंट सोसाइटी की तरफ से परिजनो को  आर्थिक सहायता भी प्रदान की।  वैसे भी शहीद के पत्नी जान्हवी की हालत ठीक नहीं है वह माँ बनने वाली है उसके शरीर में खून की कमी है अभी तक सरकारी स्वास्थ्य महकमें ने भी सुधि नहीं ली , ऐसे हालत में आज स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में काम कर रही लाइफ लाइन संस्था ने इस शहीद परिवार को आजीवन गोद लेकर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का वादा किया जिसकी क्षेत्रीय जनता ने भी सराहना किया । शहीद के परिजनो से मिलने के बाद डॉक्टर पियूष ने दत्तात्रेय धाम पर दर्शन किया और वहां के पुजारी से धाम की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। धाम के चारों तरफ हरियाली के लिए फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाने और अतिशीघ्र वृक्षारोपण कर इस स्थल को और विकसित करने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर सुनिल दत्त विश्वकर्मा, महाप्रधान विश्वास यादव, लालजीत, कमलेश, कुंजबिहारी, मो0 नसीम, गजेन्द्र उपाध्याय, जयप्रकाश यादव, डा0 फहीम रजा खान, सुजीत चतुर्वेदी, राजेन्द्र श्रीवास्तव एवं क्षेत्र की जनता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment