मार्टीनगंज / आजमगढ़ : स्थानीय तहसील के ग्राम खजुरा एवं रसूलपुर तुगी मे आकाशीय बिद्युत के आघात से मृतको की पत्नियो को दैवीय आपदा कोष के तहत चार -चार लाख रुपये का चेक प्रदान करने के बाद उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए विधायक आदिल शेख ने कहा कि समाज के अन्तिम ब्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना ही प्रदेश सरकार का लक्ष्य है । गौरतलब है कि तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरा निवासी बलिहारी की खेत मे काम करते समय आकाशीय बिजली के आघात से पांच जून को तथा रसूलपुर तुगी निवासी मद्देलाल की मृत्यु बीस जून को आकाशीय बिजली के आघात से हो गई थी । प्रदेश सरकार द्वारा दैवीय आपदा राहत कोष से बलिहारी की बिधवा कलावती को तथा मद्देलाल की बिधवा श्यामा को चार -चार लाख रुपये का चेक क्षेत्रीय विधायक आदिल शेख द्वारा प्रदान कराया गया । चेक पाते ही विधवाओ की आखो से आंसू छलक पडे । जिस पर ढाढस बांधते हुए विधायक आदिल शेख ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार हर गरीब के साथ दुख की घड़ी मे खड़ी है । समाज के अन्तिम ब्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है । इस अवसर पर सपा नेता हेमराज पासवान, राजस्व निरीक्षक अच्छे लाल, राम चेत यादव, श्री चन्द राम, राकेश त्रिपाठी,हरिश्चंद्र पाण्डेय बिन्दू बिन्दु, महादेव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment