.

शहर कोतवाली : बाइक सवार बदमाशों ने महिला से दिनदहाड़े छीन ली चेन, हुए फरार

मुकदमा दर्ज,जांच में जुटी पुलिस 

आजमगढ़।  शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलरिया की चुंगी - जोधीपुरा के पास शनिवार की सुबह एक महिला की बाइक सवार बदमाशों ने गले से चेन लेकर फरार हो गये। पीड़िता जब तक शोर मचाई तबतक बदमाश बाइक के फर्राटे भरते फरार हो गये।  जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के पुराजोधी निवासी राधिका पत्नी रामलक्षन गुप्ता शनिवार को सुबह 10 बजे पैदल घर की तरफ जा रही थी कि पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गये जिससे अफरा-तफरी मच गयी। 

इस सबंध में पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की बारे में पीडिता से घटना क्रम की जानकारी ली। इस सबंध में पूछे जाने पर शहर कोतवाल मो.ईसा खां ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है। घटना के बाद हरकत में आयी पुलिस ने जहाँ सारे संभावित रास्तों पर लगे निगरानी कैमरो को खंगालना शुरू किया तो दो संदिग्ध प्रकाश में आ गए हैं।  नगर कोतवाली पुलिस मामले में गम्भीरता से  जांच पड़ताल करने में लगी है।
 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment