आजमगढ़। भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की बेटी के उपर बसपा द्वारा की गयी अमर्यादित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में बेटी के सम्मान में, भाजपा मैदान मे कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय के अह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शनिवार को जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में मायावती का कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर पुतला फूंका। भाजयुमो जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा की मायावती के खिलाफ बयान देने पर पार्टी से निष्काषित किये गए पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की बेटी,पत्नी व माँ को बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती द्वारा राज्य सभा में व बसपा के नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी ,रामअचल राजभर, ,मेवाराम व सैकड़ों अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा हजरतगंज चौराहे पर अपशब्द कहे गए इससे भाजपा कार्यकर्ता आहत है । दयाशंकर सिंह के बयान को तोर मरोड़कर पेश किया गया लेकिन फिर भी जब उन्होंने माफी मांग ली और पार्टी ने उनके ऊपर कार्यवाही भी कर दी। पार्टी ने दयाशंकर सिंह को दल से निकाला है लेकिन भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने उनको व उनके परिवार को दिल से नही निकाला है। बेटी सबकी होती है और एक जैसी होती है। हम बेटी के ऊपर इस तरह का अपशब्द कहा जाना बर्दास्त नही करेंगे। भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री व पूर्व जिलाध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा की बसपा द्वारा दयाशंकर सिंह की अबोध बेटी,पत्नी व माँ को मायावती द्वारा राज्यसभा में व उनकी पार्टी के नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी,रामअचल राजभर ,मेवा राम द्वारा अपशब्द कहा जाना अशोभनीय है। इस मौके पर दुर्ग विजय यादव, जिला महामंत्री ऋषिकांत राय, जिला मंत्री विक्रम सिंह पटेल, डॉ शैलेन्द्र नाथ यादव, राकेश सिंह, रामअवध सोनकर सहित सैकड़ो अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment