सठियांव/आजमगढ़। ग्रीन यूपी क्लीन यूपी के योजना के तहत शनिवार को दीदारगंज सपा विधायक आदिल शेख ने कुंवर सिंह उद्यान में वृक्षा रोपण किया। साथ अन्य लोगो को भी कहा की ज्यादा ज्यादा से पेड़ लगाये। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय सठियांव प्रथम पर अध्यापक सहायक अध्यापक व अध्यापिकाओं ने पौधरोपड़ किया।और बच्चों को पेड़ पौधों से फायदे और आवश्यकतों पर विस्तार से चर्चा की। प्रधानाध्यापक संतोष कुमार यादव ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने में पेड़ पौधों का बड़ा योगदान है। देश में जो आपदा आ रही हैं उसके पीछे पर्यावरण भी एक कारण है। इसलिए हम सबको पेड़ पौधों की रक्षा करनी चाहिए। व देखभाल के लिए एक दूसरे का सहयोग और उत्साह वर्धन करना चाहिए ।पेड़ पौधों से हमारा जीवन सुरक्षित हैं।इनसे आक्सीजन शुद्ध हवा के साथ घर की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।लक्ष्य हमारा जीवन में एक पेड़ लगाने का होना चाहिए।इस अवसर पर मुख्य रूप से सरीता यादव, अन्जूबाला सिंह, अरूण कुमार द्विवेदी, हृदय नारायण सिंह, बुद्धू गोड़, बेचन सिंह आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment