.

थाने में चल रही थी प्रेत विवाद की पंचायत, हो गया बवाल , दुकान में तोड़फोड़ के बाद 03 हिरासत में

बरदह (आजमगढ़) : स्थानीय थाने में शनिवार को दिन में भूत-प्रेत को लेकर चल रही पंचायत के दौरान पीड़ित युवती थाने से निकलकर भागी और सड़क पर जाकर अजीबोगरीब हरकत करने लगी। सड़क पर युवती के लेट जाने के कारण कुछ देर के लिए आवागमन ठप हो गया। तभी पीड़ित युवती के साथ थाने आए लोगों ने थाने के सामने स्थित आरोपी पक्ष की दुकान पर धावा बोल दिया। उग्र लोगों द्वारा जलपान की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की गई। बवाल देख पुलिस ने आरोपी पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। सुरक्षा के मद्देनजर कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई है। स्थानीय ग्राम चौकी निवासी पखंडू यादव बरदह थाने के सामने जलपान की दुकान करता है। कुछ समय पूर्व उसके परिवार की एक लड़की चेतनाशून्य होकर तरह-तरह की हरकत करने लगी। पीड़ित परिवार इलाज के साथ ही तंत्र-मंत्र का भी सहारा लिया और कुछ समय बाद वह लड़की स्वस्थ हो गई। इधर, करीब एक माह से पखंडू के पड़ोसी परिवार की भी युवती इसी तरह की हरकत करने लगी। इसके बाद युवती के परिवार वालों ने पखंडू के परिवार पर भूत-प्रेत हांकने का आरोप लगाया और बीते 16 जुलाई को स्वस्थ हुई युवती का इलाज करने वाले तुंगी रसूलपुर निवासी तांत्रिक को जमकर पीटा। शनिवार की सुबह युवती अचानक घर से निकली और भागते हुए दो किलोमीटर दूर स्थित बरदह कस्बा पहुंच गई। पीड़ित युवती को संभालने आए परिजन व गांव के लोगों ने उसे पकड़ा और मामला थाने तक पहुंच गया। थाने में दोनों पक्षों को बुलाकर पंचायत चल रही थी, तभी वहां मौजूद युवती थाना परिसर से निकलकर सड़क पर लेट गई। सड़क पर मजमा लग जाने के कारण कस्बे का आवागमन ठप हो गया। इसी दौरान युवती के साथ आए लोगों का धैर्य जवाब दे गया और उग्र लोगों ने पखंडू यादव की दुकान पर धावा बोला और जमकर तोड़फोड़ की। यह देख पुलिस कर्मियों ने आरोपी पखंडू व उसके भाई धनपत तथा पुत्र सुजीत को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। बवाल की खबर पाकर जिला मुख्यालय से एसपी सिटी विपिन ताड़ा मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत की। इस मामले में अभी थाने में किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment