फरिहां (आजमगढ़) : निजामाबाद थाना क्षेत्र के मक्खनपट्टी गांव में शनिवार की सुबह घर के पास बच्चों वाली साइकिल चलाते समय दो वर्षीय बच्ची नहर में गिर पड़ी। काफी तलाश के बाद मृत बच्ची का शव घर से दो किलोमीटर दूर चकिया गांव के पास नहर से बरामद कर लिया गया। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। मक्खनपट्टी ग्राम निवासी मुकेश पांडेय की इकलौती संतान दो वर्षीय पुत्री जाह्नवी शनिवार की सुबह घर के पास बच्चों वाली साइकिल चला रही थी। उस दौरान परिवार के लोग अपने काम में व्यस्त थे। अबोध बच्ची साइकिल चलाते हुए घर के पास से गुजरने वाली असीलपुर माइनर की ओर चली गई। उसी दौरान वह साइकिल सहित पानी से भरी नहर में गिर पड़ी। पानी में कुछ गिरने की आवाज सुनकर परिवार के लोगों का ध्यान उधर गया और लोग भागकर मौके पर पहुंचे। कुछ दूरी पर झाड़ी में फंसी साइकिल को देख परिवार में कोहराम मच गया। इसकी सूचना तत्काल मुकामी पुलिस व एसडीएम निजामाबाद को दी गई। कोई व्यवस्था उपलब्ध न किए जाने पर गांव के लोग पानी में लापता हुई बच्ची की तलाश के लिए नहर में उतरे। लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची का शव घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर चकिया गांव के पास पानी में उतराया देखा गया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को घर लाया गया। गमगीन माहौल में मृत बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment