.

प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना अन्तर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ

आज़मगढ़ 23 जुलाई 2016-- प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना अन्तर्गत (प्रसार सुधार योजना पर आधारित) दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा पर किया गया, जिसमें विकास खण्ड तरवां, जहानांगज, महराजगंज, मिर्जापुर एवं तहबरपुर के वर्ष 2016-17 में डा0 राम मनोहर लोहिया गांव के चयनित कृषकों ने प्रतिभाग किया। कृषक प्रशिक्षण उद्घाटन जिला कृषि अधिकारी बसन्त कुमार दूबे ने किया। इस अवसर पर उन्होेने कहा कि लोहिया गांव में कृषि विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों जैसे-बीज प्रतिस्थपनों, किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा परीक्षण तथा आन लाइन पंजीकरण के बारें में विस्तृत जानकारी दिया। तकनीकी सत्र मंे कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञनिक डा0 आरके सिंह द्वारा धान, गन्ना, अरहर के अधिकतम पैदावार के सम्बन्ध में जानकारी दिया। मृदा परीक्षण वैज्ञानिक डा0 रणधीर नायक जैविक खाद के उत्पादन व प्रयोग से स्वस्थ्य पौष्टिक अन्य उत्पादन के सम्बन्ध में जानकारी दिया। वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन डा0 एलसी वर्मा ने विदेशी गायों के दुध से हानि एवं देशी गायों के दुध उत्पादन तथा बकरी पालन पर विस्तार से कृषकों को जानकारी दिया। कृषि रक्षा वैज्ञानिक डा0 आरपी सिंह फसलों में कीट प्रबन्धन मंे जैविक कीट नाशकों एवं आईपीएम के प्रयोग के तकनीकी जानकारी दिया। राणा पीयूष कुमार सिंह धान की अल्प अवधि की प्रजातियों नरेन्द्र 97, तुरन्ता, सहभागी प्रजाति की ड्रम सीडर से सीधी बोआई के सम्बन्ध मे जानकारी दिया। कृषि विभाग के तकनीकी सहायक डा0 सीएल शर्मा प्रशिक्षण को सफल बनाने में अथक परिश्रम किया। डा0 हरिनाथ सिंह यादव उप परियोजना निदेशक (आत्मा) ने कृषक समूह गठन के सम्बन्ध में जानकारी दिया तथा कृषक प्रशिक्षण समापन को द्योषणा किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment