आज़मगढ़ 23 जुलाई 2016-- जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने बताया कि 20 जुलाई 2016 से श्रावण मास प्रारम्भ हो गया है तथा इस मास का मुख्य पर्व श्रावण शिवरात्रि 01 अगस्त 2016 को है। इस अवसर पर शिव भक्त/कांवड़िये हरिद्वार, उत्तराखण्ड सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों से गंगा नदी एवं अन्य पवित्र नदियों से जल भर कर विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक /पूजा-अर्चना करते है। श्रावण शिवरात्रि के दौरान जलाभिषेक के लिए लगभग दो सप्ताह पूर्व शिव भक्तों का आवागमन प्रारम्भ हो जाता है जिससे भीड़-भाड़ के कारण यातायात एवं अन्य कारणों से शान्ति व्यवस्था प्रभावित होती है। इस पर्व के दौरान श्रद्धालु छोटे और बड़े समूहों में पैदल/मिनी बस, बस, ट्रक, ट्रैैक्टर तथा टाली आदि से प्रदेश भर में गंगा नदी सहित अन्य पवित्र नदियों से जल लेने हेतु यात्रायें करते है। जल लेकर अपने-अपने गन्तव्य के लिए इनमें कम से कम समय में लौटने की हड़बड़ी रहती है। जिसके कारण दुर्घटनाओं के घटित होने की आशंका बनी रहती है। इस प्रकार के दुर्घटनाओ के परिहार्य के लिए अन्य उपायों के साथ-साथ सड़क मार्ग पूर्ण रूप से चुस्त-दुरूस्त अवस्था में रखना अतयन्त आवश्यक है। उन्होनेे जनपद के समस्त जिला मजिस्ट्रेट/समस्त तहसीलदार को श्रावण मास को दृष्टिगत रखते हुए शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देशित किया है।
Blogger Comment
Facebook Comment