.

जिलाधिकारी ने लोहिया ग्राम सोनौरा में चौपाल लगाकर विकास कार्यो की समीक्षा किया

आज़मगढ़ 23 जुलाई 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज विकास खण्ड हरैया के चयनित लोहिया ग्राम सोनौरा में चौपाल  लगाकर विकास कार्यो की समीक्षा किया। ज्ञात्वय हो कि यह गांव देवारा क्षेत्र में पड़ता है। यहा चैपाल के माध्यम से गांव की समस्याओं का हाल जाना तथा समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। चैपाल में विद्युत विभाग के अधि0 अभियन्ता की अनुपस्थिति पर उनके वेतन रोकने के निर्देश दिया तथा ट्रान्सफार्मर के लगाने पर ठीकेदार द्वारा पैसे की मांग की जाती है। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस शिकायत की जांच करे। शिकायत सत्य पाये जाने पर ठीकेदार अमित सिंह को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने गांववासियों से कहा कि सभी लोग कनेक्शन लीजिये  यदि कटिया का इस्तेमाल करेगे तो कार्यवाही की जायेगी। समाजवादी पेंशन की समीक्षा में गांव वालों ने शिकायत किया कि अपात्रों को मिला है पात्रों को पेंशन नही मिल रहा है। तथा पेंशन की सूची सही नही होने पर सम्बन्धित सेक्रेटरी से स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया। गांव में चकबन्दी चल रही है गांव में मुकदमें ज्यादा होने पर जिलाधिकारी ने एसोसी चकबन्दी को निर्देशित किया कि पुरे स्टाफ के साथ एक दिन गांव में आकर मुकदमों  का निस्तारण करायें। शौचालय की समीक्षा में जिला पंचायत राज अधिकारी उमाशंकर पान्डेय ने बताया कि गांव में लक्ष्य के अनुसार 60 शौचालय बनाए गये है लेकिन ग्रामवासी उसका उपयोग नही कर रहे है। इस पर जिलाधिकारी ने खुले में शौच करने से पैदा होने वाली बीमारियों के सम्बन्ध में  बताते हुए कहा कि सभी लोग शौचालय का प्रयोग करें यदि कुछ पात्र व्यक्ति शौचालय से वंचित हो गये है तो अपना नाम, पता लिख कर अधिकारी को उपलब्ध करा दें। शौचालय के लिए पैसा दे दिया जायेगा। लोहिया आवास की समीक्षा में अवगत कराया गाया कि 35 लोहिया आवास में से 30 लोहिया आवास पूर्ण हो गये है। कुछ ग्रामवासियों द्वारा शिकायत की गयी कि अपात्रों को लोहिया आवास मिल गया है। इस पर जिलाधिकारी ने जांच करने का निर्देश दिया और जो गलती से अपात्रों को आवास मिल गया है ठीक कराके पात्रों को दिया जायेगा। तथा जो पात्र लोहिया आवास से वंचित हो गये है अपना नाम, पता लिख कर दे दें। पात्रों को आवास दिलाया जायेगा। इन्डिया हैण्ड पम्प की समीक्षा में अधि0 अभियन्ता जल निगम एसके सिंह यादव द्वारा अवगत कराया गया कि 21 नये हैण्ड पम्प गांव में लगे है। यदि कोई हैण्ड पम्प खराब हो तो उसकी सूचना दे दे ताकि उसकों ठीक करा दिया जाय। गांव मंे सोलर पम्प की समीक्षा में अवगत कराया गया कि सोलन लाइट 13 लगी है सभी जल रही है। गांववासियों द्वारा आगता करया गया कि पशुओं को टीका नही लगा है। इस पर मुख्य पशु चिकित्साधिकरी डा0 वीके सिंह ने कहा कि आज ही शाम तक सभी पशुओं को टीका लगा जायेगा। सोनौरा ग्राम के राजेन्द्र यादव ने अवगत कराया कि वर्षात के मौसम में साप-बिच्छु काट लेते है तो दवाइ की परेशानी होती है। इस पर जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को कहा कि साप-बिच्छु के काटने से झाड़-फूक मत कराइए सीधे पीड़ित को सरकारी अस्पताल में ले जाकर दवा करायें। उन्होने सम्बन्धित डाक्टर को निर्देशित किया कि अस्पताल पर साप-बिच्छु के काटने की दवा हमेशा उपलब्ध रहे। ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि बंधे से गांव तक की सड़क को ऊंची करने व पीच करने की शिकायत की गयी। इस पर जिलाधिकारी ने अधि0 अभियन्ताा पीडब्लूडी संजय गोरे को सड़क को ऊंची करने व पीच करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला विकलांग जन विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए किया कि चौपाल के बाद उक्त सभी अधिकारी यही पर रूक कर गांववासियांे से पंेशन का फार्म/आवेदन पत्र लेने का निर्देश दिया शंकर के पुरवे के राम सरन ने अवगत कराया कि पुरवे मंे नाली , खड़न्जा, रोड नही है। इस पर जिलाधिकारी ने गांववासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भी समस्या है लिख कर दे दे 15 दिन के अन्दर समस्या का समाधान सम्बन्धित विभाग के अधिकारी द्वारा किया जायेगा। चैपाल के बाद जिलाधिकारी ने सीसी रोड, शौचालय, इन्दिरा आवास का औचक निरीक्षण भी किया। गांववासियों से खुले में शौच न करने को कहा तथा शौचालय का उपयोग करने के लिए कहा। इसके बाद जिलाधिकारी ने हाजीपुर बाढ़ चैकी को देखा तथा वहां के निवासियों द्वारा अवतगत कराया गया कि भदौरा से चक्की तक रोड बन जाय तो बाढ़ से ग्रामवासियों को राहत मिल जायेगीं इस पर जिलाधिकारी ने अधि0 अभियन्ता पीडब्लूडी को स्अीमेट बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बरदहुआ नाला को देखा। वहां पर बाढ़ का कोई प्रीााव नही है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने कहा कि अवैध शराब पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अवैध शराब की दुकाने चलने नही पायेगी यदि चलाते हुए कोई पकड़ा जायेगा या शराब बनाते हुए जो भी पकड़ा जायेगा, तो उसे जेल भेजा जायेगा। अभी तक 10 बाढ़ चैकिया क्रियाशील  की गयी है। जिस पर विभागों के अधि0/कर्मचारी उपस्थित रह रहे है। खाद्यान्न की पर्याप्त व्यवस्था करा ली गयी है। तथा सभी आवश्यक/जरूरी चीजें इक्कठा कर ली  गयी है। आवश्यकता पड़ने पर मुहैया करायी जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकासा अधिकारी महेन्द्र वर्मा, परियोजना निदेशक एमके पान्डेय, जिला विकास अधिकारी रंजीत सिंह, उप जिलाधिकारी सीपी सरोज, तहसीलदार शिवधर चैरसिया, अधि0 अभियन्ता जल निगम एसके सिंह यादव, अधि0 अभियन्ता आरईएस हरेन्द्र सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी मीनराम सिंह यादव, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश नायक, पिछड़ वर्ग कल्याण अधिकारी राम कृष्ण वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी विपिन सोनकर, खण्ड विकास अधिकारी हरैया रामदरश, क्षेत्राधिकारी पुलिस सोहराव आलम, ग्राम प्रधान रमरजिया देवी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment