.

विभिन्न हादसो में महिला सहित चार की मौत, एक घायल

आजमगढ़। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक परिचारिका सहित चार लोगों की मौत हो गयी जबकि एक युवक की घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कटरा मुहल्ला निवासी सुरेश (32) पुत्र पंचम अपने साथी मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के कमालुद्वीनपुर गांव निवासी चन्दन (28) पुत्र नंदलाल राम के साथ बुलट मोटर साईकिल से सुल्तानपुर जिला गया था और शुक्रवार की रात वह दोनों वापस घर लौट रहे थे। वह दोनों रात करीब 11 बजे जैसे ही जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के सैदवारा गांव के समीप पहुंचे उनकी मोटर साईकिल एक ट्रक से टकरा गयी। इस हादसे में चन्दन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि  सुरेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। वही रानी की सराय थाना क्षेत्र के काजीभीटी गांव में शुक्रवार की शाम हल लगे ट्रैक्टर की चपेट में आने से दस वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक व चालक पक्ष के बीच हुए समझौते के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव निवासी राजेन्द्र का 10 वर्षीय पुत्र हिमांशु शुक्रवार की शाम गांव की सिवान में बकरी चरा रहा था। इसी दौरान गांव का ही एक युवक खेत की जुताई के लिए हल लगे ट्रैक्टर को लेकर सिवान में जा रहा था। ट्रैक्टर के पीछे दौड़ रहे हिमांशु को चालक ने मना किया और फिर वह जैसे ही ट्रैक्टर लेकर आगे बढ़ा। हिमांशु पुन: दौड़ते हुए वाहन के पास पहुंचा और तभी वह ट्रैक्टर में लगे हल के बीच फंस गया। बुरी तरह हल की चपेट में आ जाने से बालक की मौत हो गई। जानकारी होने पर मृत बालक के परिजन व गांव के लोग मौके पर पहुंचकर किसी तरह हल में फंसे मृत बालक को बाहर निकाले। जबकि तरवा थाना क्षेत्र के भीलिहिली गांव के समीप एक बाइक सवार ने पैदल जा रही परिचारिका को टक्कर मार दी इस हादसे में परिचारिका चंद्रकला की मौके पर मौत हो गयी जबकि बाइक सवार अमित गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अमित को उपचार के लिए प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसने भी दम दौड़ दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment