आज़मगढ़: 28 जुलाई 2016: यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया के जिला प्रबंधक ने बताया कि सितंबर 2016 तिमाही की खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैंठकों को 03 अगस्त से दिनांक 07 सितम्बर के मध्य आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। संबंधित विकास खण्ड संयोजक सदस्यों को अपने स्तर से बैठक की निश्चित तिथि, स्थान व समय के विषय में सूची करना सुनिश्चित करें। इन बैठकों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड अतरौलिया में 03 अगस्त को, कोयलसा में 04 अगस्त को, लालगंज में 05 अगस्त को, पल्हना में 06 अगस्त को, मोहम्दपुुर में 08 अगस्त को, मिर्जापुर में 09 अगस्त को, फूलपुर में 10 अगस्त को, पवई में 11 अगस्त 2016, रानी की सराय में 12 अगस्त को, पल्हनी में 16 अगस्त को, अजमतगढ़ में 17 अगस्त को, हरैया मे 19 अगस्त को, बिलरियागंज में 20 अगस्त को, महराजगंज में 22 अगस्त को, सठीयांव में 23 अगस्त को, अहिरौला में 24 अगस्त को, जहानगंज में 26 अगस्त को, तहबरपुर में 02 सितम्बर को, ठेकमा में 03 सितम्बर को ,मार्टिनगंज में 05 सितम्बर को, मेहनगर में 06 सितम्बर को, तरवाँ में 07 सितम्बर को शाम 4 बजे स्थान सम्बन्धित विकास खण्ड सभागार में किया जायेगा। उन्होने बताया कि सभी शाखा प्रबन्धक अपनी शाखा से सम्बन्धित सभी लम्बित विवरण एवं बैठक में चर्चा के प्रमुख बिन्दुओं की एजेण्डावार सम्पूर्ण तैयारी कर बैठक को प्रभावशाली बनाने के लिये सभी सूचनायें साथ लायें तथा बैठक में शत प्रतिशत सक्रिय प्रतिभागिता सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान यह पाया गया है कि विभिन्न बैंक/शाखाओं से आये प्रतिनिधि को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लक्ष्य पता नहीं रहता है, अतः बैंक/शखाओ से अनुरोध है कि प्रगति विवरण लक्ष्य एवं उपलब्धि के साथ होनी चाहिये। उन्होने बताया कि सभी संयोजक सम्बन्धित बी.एल.बी.सी. के सदस्य बैंक एजेण्डा में सम्मिलित सभी मदों पर अपनी अद्यतन रिपोर्ट के साथ भाग लेना सुनिश्चित करें, जो बैंक बैंठक में किसी अपरिहार्य परिस्थितियों से अनुपस्थिति की पूर्व पुष्टि कर उनसे सभी बिन्दुओं पर रिपोर्ट बैठक से पूर्व ही प्राप्त कर लें। तथा बैठकों की कार्यवाही की विस्तृत रिपोर्ट बैठक की तिथि से एक सप्ताह के अन्दर अग्रणी जिला प्रबन्धक को उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित बी.एल.बी.सी. संयोजक/खण्ड विकस अधिकारी इस बैठक की सूचना प्राथमिकता के आधार पर समस्त सदस्यों को ससमय प्रेषित करें व बैठक की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि समस्त जिला समन्वयको अपने स्तर से अपने समस्त शाखाओं को इस बैठक में भाग लेने हेतु निर्देश जारी करें, बैठक के दौरान अगर कोई बैंक/शाखा का प्रतिनिधि अनुपस्थित रहते हैं तो भारतीय रिजर्व बैंक को तदनुसार रिपोर्ट किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment