आज़मगढ़ 28 जुलाई 2016-- अपर जिलाधिकारी(प्रसाशन) आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि मंत्री दुग्ध विकास राम मूर्ति वर्मा द्वारा नवनिर्मित डेयरी (बूढ़नपुर) आजमगढ़ के लोकार्पण कार्यक्रम में दिनांक 29 जुलाई 2016 के समय 12.00 बजे दिन में सम्मिलित होगे तथा उक्त अतिरिक्त कार्यक्रम में बलराम यादव मंत्री माध्यमिक शिक्षा, कमाल अख्तर मंत्री खाद्य एवं रसद, दुर्गा प्रसाद यादव मंत्री वन विभाग, प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास सुधीर एम0 बोबड़े आदि लोग उपस्थित होगें। उक्त विशिस्ट व्यक्तियों के लाइजन आफिसर के रूप में तथा कार्यक्रम को सफल सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख सौपें गये दायित्वों को निर्वहन करने हेतु नियुक्त किया गया है। लाइजन अफिसर के रूप में तैनात अधिकारी चन्द्रजीतसिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक मो.न.-9454457357 श्री बलराम यादव मा0 माध्यमिक शिक्षा, गौरी शंकर शुक्ला जिला पूर्ति अधिकारी मो0नं0-9454370000 कमाल अख्तर,मंत्री खाद्य एवं रसद, शेष नारायण मिश्र प्र0नि0स0 वानिकी प्रभाग मो0नं0-9415639825 दुर्गा प्रसाद यादवमंत्री वन विभाग, रामदरस खण्ड विकास अधिकारी अजमतगढ़ मो0नं0- 9415448526 सुधीर एम0 बोबड़े प्रमुख सचिव दुग्ध विकास तथा कार्यक्रम स्थल (लेदौरा डेरी बूढ़नपुर) को अनिल कुमार सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट निजामाबाद मो0नं0-9454417928, दिवाकर सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट फूलपुर मो0नं0-9451117926 का दायित्वों का निवर्हन करेगें। मंत्रियों के आगमन एवं प्रस्थान तक बार्डर टू बार्डर छेदीलाल सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट बूढ़नपुर मो0नं0- 9454417930 उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निवर्हन करेगें। दिनांक 29 जुलाई 2016 को समय 11.00 बजे निरीक्षण भवन पर तहसीलदार बूढ़नपुर तथा ओपी राय दुग्ध पराग डेरी व एके गुप्ता प्रबन्धक दुग्ध संघ समय से उपस्थित रहकर खानपान, नाश्ता आदि तथा वहा की समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। तथा उपरोक्तानुसार नामित अधिकारीगण अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु सम्बन्धित से सम्पर्क कर कार्यक्रम स्थल पर समय से उपस्थित होवें तथा दिये गये दायित्वों का निर्वहन सफलतापूर्वक करें।
Blogger Comment
Facebook Comment