आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात हफिजुर्ररहमान द्वारा गुरूवार को स्कूल/कालेजों के वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुबह स्कूली बच्चों की ओवरलोडिंग हो रही है। जिसके कारण बस, टैम्पों व अन्य वाहनों के अन्दर बैठे स्कूली बच्चों को काफी कठिनाई होती है। वाहनों में ओवरलाडिंग के कारण वाहनों के पलटनें व दुर्घटनायें भी हो रही है। जनपद संतरविदास नगर, भदोही में 02 दिवस पूर्व मारूती वैन चालक की लापरवाही से बडी दुर्घटना घटित हुई, जो हम सभी के लिए बहुत ही दुखद व कष्टदायी है। इसको ध्यान में रखते हुए सर्तकता/कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को लाने/भेजने हेतु वाहन की उचित व्यवस्था की जाय कि जिससे वाहन में ओवरलोडिंग न करना पडे़, स्कूली वाहनों में ओवरलोडिंग होने पर स्थानीय पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई किया जाना अतिआवश्यक है। स्कूल वाहनों के चालक नियुक्त करने से पूर्व उसके बारे में भली-भांति छानबीन/जानकारी कर ली जाय कि वह ठीक ढंग से वाहन चलाता है तथा उसके पास ड्राईविंग लाइसेंस है। जानकारी कर यह भी सनिश्चित किया जाय कि वह नशे का सेवन तो नही करता है। सभी प्रधानाचार्य द्वारा चालक की नियुक्ति से पहले उसकी आई.डी. के आधार पर उसके निवास व अन्य जानकारी तथा चाल चलन व आचरण के बारे में भली-भांति सत्यापित कर लिया जाय। साथ ही स्कूल वाहन चलाते समय ड्राईवर अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस व आई.डी. अवश्य रखें। निर्देश दिए गए की स्कूल वाहन पर चालक का नाम, मोबाईल नम्बर तथा स्कूल का सम्पर्क नम्बर मोबाईलअवश्य लिखा जाये जिससे आकस्मिक स्थिति में सूचना/कार्रवाई की जा सके। उपलब्ध वाहन के अतिरिक्त प्राईवेट वाहनों-टैम्पों, जीप या वैन की आवश्यकता पडनें पर वाहन व उसके चालक के बारे में भली-भांती परीक्षण/सत्यापन के उपरान्त ही उसे स्कूल में समबद्ध किया/लगाया जाय। उन्होंने कहा कि प्रायः देखने में आता है कि वाहन चालक नशे का सेवन करते हैं या कान में इयरफोन लगाये रहते हैं । जिससे संकेतों के बारे में जानकारी नही हो पाती और आकस्मिक दुर्घटना घटित हो जाती है। पुलिस द्वारा स्कूली वाहनों के ड्राइवरों की शराब सेवन की जाॅच भी की जाएगी। स्कूल वाहन चालकों की शराब सेवन के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा समय पर व कभी भी रैंडम चेकिंग की जाएगी, चालक को शराब के नशे में पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment