.

बूढ़नपुर : शटर में उतर रहे करेंट की चपेट में आ जाने से युवक की मौत

बूढ़नपुर (आजमगगढ़) : थाना अतरौलिया के अतरैठ बाजार में बुधवार की रात शटर में उतर रहे करेंट की चपेट में आ जाने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अतरैठ बाजार निवासी रामकिशुन गुप्ता भटिही अतरैठ मोड़ पर चाट फुल्की का ठेला लगाते हैं। सामान रखने के लिए बगल में किराए का कमरा रखा है। बुधवार की रात लगभग 10 बजे दुकान बढ़ाने के लिए उनके कार्य में हाथ बंटाने वाला उनके पुत्र ताड़क (18) ने शटर को ज्यों ही उठाना चाहा कि उसमें उतर रहे करेंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर कोयलसा ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। युवक की मां का तो रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक स्नातक का छात्र और दो भाईयों में बड़ा था। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार अंबेडकर नगर के कम्हरिया स्थित सरयू के तट पर कर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment