.

छात्रों ने बसपा नेता नसीमुद्दीन का फूँका पुतला , बर्खास्तगी की माँग

बसपा मुखिया मायावती से की बर्खास्तगी की माँग
आजमगढ़। महिलाओं के प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर उन्हें अपमानित किये जाने वाले राजनैतिक दलों के लोगों के खेल पर विराम लगाने की माँग करते हुए छात्रों ने कथित नारी अपमान करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डीएवी डिग्री कालेज के छात्रों ने गुरूवार को भाजपा के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह की बेटी, पत्नी एवं माँ के प्रति बसपा के प्रदर्शन में खुलेआम मंच से लाउडस्पीकर पर अभद्र व अमर्यादित शब्दों के प्रयोग किये जाने की क टु आलोंचना की तथा नसीमुद्दीन सिद्वीकी का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया और उनकी बर्खास्तगी की बसपा सुप्रीमों मायावती से माँग की पूर्व अध्यक्ष विज्ञान सकाय छात्र नेत्री जूही श्रीवास्वत ने कहा कि मायावती पर दयाशंंकर सिंह की टिप्पणी से वह आहत है। परन्तु बसपा नेताओं का प्रदर्शन भी  नारी सम्मान के विरूद्व अमर्यादित रहा। उन्होंने कहा कि दयाशंकर सिंह पर कार्यवाही करते हुए भाजपा  ने उन्हें पार्टी से ही 6 वर्षों के लिए निलम्बित कर दिया परन्तु बसपा सुप्रीमों ने अपनी पार्टी के नसीमुद्दीन सिद्विकी जैसे नारी को अपमानित करने वाले कृत्य करने वाले नेताओं के खिलाफ अभी  तक कार्यवाही करने की जगह उन्हें संरक्षण दे रही है। इस मौके पर छात्र संघ नेता वरूण यादव, विनोद यादव, जयकेश यादव, निखिल , गुल्लू, देवेन्द्र दूबे प्रिंस, विजय कुमार, महेन्द्र यादव, अवनीश यादव, राहुल जायसवाल, दीपक कुमार, अभिषेक  कुमार , शैलेष कुमार आदि छात्र नेता उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment