.

सरायमीर :एक माह से अंधेरे में रहने पर विवश हैं दलित बस्ती के लोग

ट्रांसफार्मर स्टोर से तो निकला परन्तु दलित बस्ती नहीं पहुंचा                                                           सरायमीर/आज़मगढ़ : अधिकारी और नेता बिजली में सुधर के लाख दावे कर ले लेकिन लेकिन एक गांव ऐसा है जहाँ के लोग एक माह से बिना बिजली के रह रहे है। सरायमीर क्षेत्र के ग्राम राजापुर सिकरौर की दलित बस्ती में एक माह पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया था । आरोप है कि जला ट्रांसफार्मर विधुत विभाग के लोग तो ओ-इलेक्ट्रिक-निकाल  ले गए लेकिन नया ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं लगा। इस ट्रांसफ़ार्मर से दलित बस्ती व ट्यूबवेल की बिजली सप्लाई होती है। लोगो का आरोप है कि विभागीय कर्मचारी पैसे की मांग कर रहे हैं उनका कहना है कि चार-पांच हज़ार रूपये इकठ्ठा करो तो लगा दूंगा। ग़रीब दलितों के इतनी लम्बी रकम देने में जब असमर्थता जताई जिसके बाद आज उक्त स्थान पर अब तक नया ट्रांसफ़ार्मर नहीं लगाया गया। इस लाइन पर 50 से अधिक कनेक्शन धारक हैं, जिन की बिल भी जमा होती है। इस मामले में जेई का कहना है कि मैं इस्टीमेट बना कर दे दिया हूं अब इस सम्बन्ध में कुछ भी नहीं जानता, विभाग जाने। इस झमेले में फसे लोगो ने पावर कार्पोरेशन उ0प्र0, बिजली विभाग के उच्चाधिकरियों व ज़िलाधिकारी से दलितों ने इस प्रकरण की जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment