.

राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल ने बनाया अनिल सिंह को प्रदेश अध्यक्ष, हुआ भव्य स्वागत



आज़मगढ़: राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने 24 जुलाई को लखनऊ मे प्रदेश कार्यकारणी सम्मेलन मे अनिल सिंह को उत्तर प्रदेश का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। अनिल सिंह की नियुक्ति की घोषणा के साथ ही प्रदेश भर मे कौन्सिल कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर दौड़ गयी और नया जोश भर गया। कार्यकर्ताओं की खुशी झलक आज जनपद मे भी देखने को मिली जब अनिल सिंह के प्रथम जनपद आगमन पर ज़िले भर मे विभिन्न बाज़ारों मे उनका भव्य  स्वागत किया गया । अनिल सिंह सुबह जैसे ही शाहगंज से जनपद की सीमा मे प्रवेश किये अम्बारी बाज़ार मे कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया और एकता का राज चलेगा-मुस्लिम हिन्दू साथ चलेगा के नारे से बाज़ार गूंज गया । कार्यकर्ता गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ ये नार लगाते हुए आगे बढ़ गए। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत माहुल, फूलपुर, सरायमीर, संजरपुर, फारिहा, मोहम्मदपुर, कोटिला, सिधारी और पहाड़पुर आदि बाज़ारों/स्थानों पर रोक रोक कर कार्यकर्ताओं ने उनका स्
स्वागत किया। इसके बाद अनिल सिंह शहर के रशाद नगर स्थित पार्टी मुख्यालय पर गए जहां उत्तर प्रदेश प्रभारी मौलाना ताहिर मदनी ने उनका अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर मौलाना ताहिर मदनी ने कहा कि, "राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल ने अपने गठन के पहले दिन ही हिन्दू मुस्लिम एकता का नारा दिया था और आज अनिल सिंह की प्रदेश अध्यक्ष जैसे अति महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति उस नारे मे हमारे विश्वास को साबित करती है। अनिल सिंह पार्टी के बुनियादी सदस्यों मे से है और हमेशा पार्टी हित मे कार्यरत रहे हैं और हमे विश्वास है कि इनके नेतृत्व मे ओलमा कौन्सिल आने वाले 2017 के विधानसभा चुनाव  मज़बूती से लड़ेगी और कामयाब होगी और साथ ही हमे समाज के हर वर्ग से सहयोग मिलेगा। आज समाज मे सियासत चमकाने के लिए सभी राजनैतिक दल साम्प्रदायिकता, नफरत और हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं ऐसे मे कौन्सिल अपने इस क़दम मे समाज मे सद्भावना, मोहब्बत और भाईचारे का संदेश दे रही है।
   भव्य स्वागत से अभिभूत अनिल सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहाकि, "मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों एवम् कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है। मैं आपके विश्वास को टूटने नही दूंगा और समाज के हर वर्ग से लोगों को प्रदेश भर मे पार्टी से जोड़ कर पार्टी को मज़बूती प्रदान करूँगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल का गठन राजनीति मे स्वच्छता एवम् ईमानदारी लाने के लिए हुआ है और ये तभी हो सकता है जब समाज से हिन्दू मुस्लिम एक साथ खड़े होकर इस बदलाव के लिए काम करें।
स्वागत करने वालों मे मुख्य रूप से ज़िला अध्यक्ष शकील अहमद, आरिफ कुरैशी, मुजिबुल्लाह, शेख तारिक़, सबिर अली, आज़म खान, फैसल, अभिषेक सिंह, बीरबल गौतम, अजित सिंह आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment