.

प्रशिक्षु आईएएस ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो व चौकियो का किया निरीक्षण , राजस्व कर्मी मिले नदारद

लाटघाट/आजमगढ़। सगड़ी तहसील के अन्तर्गत देवरांचल में आईएएस अंडर ट्रेनिंग अरविन्द चौहान व नायब तहसीलदार मनीष द्वारा बुधवार को बाढ़ व बाढ़ चौकियो, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का निरीक्षण किया। आईएएस अरविन्द चौहान ने निरीक्षण में कई बाढ़ चौकियो पर राजस्व कर्मियो के नदारद रहने को गम्भीरता पूर्वक लिया वहीँ स्वास्थ्य कर्मी , पशु पालन विभाग मौजूद रहा पशु डॉक्टर सीसी एस यादव द्वारा बताया गया कि पशुओ में गला घोटू व एचएस का टीकाकरण किया जा चूका है।अरविन्द चौहान द्वारा बाढ़ प्रभावित गांव चक्की हाजीपुर का नाव द्वारा पहुँच कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी ।
ग्रामीणों द्वारा मुख्यत: राशन व राशन कार्ड ,कोटेदार की शिकायत की गयी इस पर सप्लाई इंस्पेक्टर जयप्रकाश पाण्डेय द्वारा बताया गया सत्यापन किया जा रहा जाँच के उपरांत कोटेदार रामलवट यादव के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। प्रधान पल्टन यादव ने बताया हमारी ग्रामसभा में 103 लोग सूची में बाहरी आ गए है । जिस पर उन्होंने आस्वस्त किया राशन की समस्या का हल जल्द हो जायेगा। ग्रामीणों द्वारा आवागमन की समस्या से निजात के लिए गांव को महुला गडवल बांध से जोड़ने को कहा गया जिससे बाढ़ के समय आवागमन बाधित न हो । वहीँ बाढ़ प्रभावित गाँवो में पानी पीने की समस्या को भी बताया गांव में शुद्ध जल हेतु दवा का छिड़काव , दवा का वितरण व नलकुपो में दवा अब तक नहीं डाली गयी ।
इस अवसर पर प्रधान पल्टन यादव ,रामलखन यादव ,मातवर ,रमेश, राम बेलाश सहित कर्मचारी गण उपस्थित रहे।




Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment