.

रौनापार : आबकारी टीम का छापा,डेढ लाख की नकली शराब बरामद, दूकान सील

 
सैल्समैन नकली शराब बनाने का करता था गौरखधंधा
सगड़ी/आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के बाजार में स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान में तैनात सैल्समैन नकली शराब बनाने का भी धंधा करता था। बुधवार को गोरखपुर आबकारी टीम ने जनपद के विभिन्न  थाना क्षेत्रों में छापेमारी किया लेकिन सब जगह ठीक मिला। छोपमारी के बाद टीम रौनापार बाजार में पहुंची और शराब की दुकान में घुसकर सैल्समैन से पूछताछ किया । गोरखपुर अबकारी अधिकारी की नजर शराब पर पड़ी उन्हाने सैल्स मैन से शराब के बारे में कड़ाई से पूछा। इस एक पेटी में अंग्रेजी शराब नकली बरामद हुई और 21 शीशी भी  अलग से रखी मिली। गोरखपुर अबकारी टीम के हर्ष चौधरी ने बताया कि जनपद के विभिन्न  थाना क्षेत्रो में शराबों की दुकानों में छापेमारी की गई लेकिन सब जगह ठीक मिला। जैसे ही टीम रौनापार बाजार स्थित शराब की दुकान पर पहुंची कि सैल्समैन नकली शराब बना रहा था। 21 शीशी तो मौके से बरामद हुई और एक बडी पेटी में नकली शराब बन कर तैयार थी । पूछताछ में पता चल कि सैल्समैन नित्यानन्द राय पुत्र विजय राय काफी दिनों से नकली शराब बनाने का काम करत था। बुधवार को छापेमारी कर नकली शराब को ले लिया गया और दुकान को शीज कर दिया। अभियुक्त  के खिलाफ रौनापार थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है टीम में अबकारी अधिकारी मऊ नामवर सिंह,आरएस बलिया,शिवनरायन गोरखपुर आजमगढ़ की  भी  टीम शामिल थी। इस सबंध मे ंपूछे जाने पर रौनापार थानाध्यक्ष जयचन्द्र भारती   ने बताया कि अभी  लिखा पढ़ी हो रही है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment