आजमगढ़। रानी की थाना क्षेत्र के सईदवारा बाजार स्थित आजमगढ-वाराणसी मुख्य मार्ग पर पहले से गिटटी लादकर खडी ट्रक में दूसरी ट्रक के टकराने से दो की मौत हो गयी। घटना मुख्य मार्ग पर होने के चलते एक घण्टे तक आवागमन बाधित था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मिजार्पुर से गिट्टी लादकर शुक्रवार की रात दो ट्रक जो आजमगढ की ओर जा रही थी। क्षेत्र के सईदवारा बाजार के पास सडक की पटरी पर ही चालको ने ट्रक खडी कर दी। शनिवार की भोर में तकरीबन 5 बजे दूसरी ट्रक जो गिटटी लादकर आजमगढ की ओर जा रही थी। सामने से आ रही थी वाहन से बचने के प्रयास में चालक ने ब्रेक मारा और ट्रक पहले से खडी ट्रक से टकरा गयी। दुर्घटना में ट्रक के खलासी धीरेन्द्र यादव(28) पुत्र नन्हकू निवासी ग्राम मिजार्पुर पकडी थाना जनपद महराजगंज,तथा अशोक यादव(20वर्ष) पुत्र महेन्द्र निवासी मुजफरपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ की मौत हो गयी । दुघर्टना के बाद मुख्य मार्ग पर वाहनो की कतार लग गयी। एक घण्टे तक आवागमन बाधित रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment