ठेकमा/आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी लालगंज में मासिक बैठक शनिवार को हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बसपा प्रत्यासी लालगंज आजाद अरिमर्दन ने कहा की बहुजन समाज पार्टी नेताओं की पार्टी नहीं है कार्यकतार्ओं की पार्टी है बहुजन समाज पार्टी की नेता केवल बहन मायावती जी हैं आप और मैं बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो बहन जी का दिशा निर्देश होगा उसका हम स•ाी को पालन करना हमारा कर्तब्य है। बहÞुजन समाज पार्टी में कितने लोग आये और गए उनका नामो निसान मिट गया और आजाद अरिमर्दन के नेतृत्व मे12 जुलाई को आजाद महाविद्यालय सरैया पल्हना पर कैडर कैम्प का आयोजन गया है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाना है। बैठक की अध्यक्षता विनोद कुमार गौतम ने किया और विधान सभा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। क्रमश: शोभनाथ राजभर, धीरज राजभर , रामदुलारे मौर्या, मलखान राजभर , पिंटू सिंह, डॉ कमलेश सरोज ,कपूर चौहान, हरी यादव ,एडवोकेट सुबाष सोनकर, संकठा प्रसाद, विनोद आजाद ,चंद्रशेखर ,डॉ अजय गोविंदा विष्णु मौर्या, निजामुद्दीन, जगमोहन प्रधान एवं विजय देवेन्द्र समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment