आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के बिमती गांव स्थित माडल शाप के समीप बीते 25 अप्रैल को वाराणसी जिले में आकाशवाणी के अवर अभियंता का शव मिलने के मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख पल्हनी को बुलाया और मामला ने नए विवाद को जन्म दे दिया। आरोप है कि शुक्रवार की रात शहर कोतवाली पहुंचे पल्हनी ब्लाक प्रमुख रन्नू यादव व उनके समर्थकों ने शहर कोतवाल के साथ बहस करते हुए अभद्रता की। असलहा दिखाने, धमकाने व सरकारी काम में बांधा डालने का भी प्रयास किया। इस मामले में नगर कोतवाल की तहरीर पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सुबह यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया और नगर कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी ली। अंत में ब्लॉक प्रमुख व समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्णय लिया गया। इस मामले में नगर कोतवाल ईशा खान की तहरीर पर पल्हनी ब्लाक प्रमुख रन्नू यादव के साथ ही उनके समर्थकों पर धारा 145, 147, 148, 149, 353, 504, 506 व 7सीएलए एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। गौरतलब है कि वाराणसी जिले में आकाशवाणी के अवर अभियंता पद पर तैनात अनिल राय निवासी ग्राम रजपुरवा थाना कोपागंज जनपद मऊ का शव शहर के बिमती गांव के पास सड़क के किनारे मिला था। शव मिलने से एक दिन पूर्व मृतक अभियंता गोरखपुर जिले के कौड़ीराम क्षेत्र में आयोजित तिलकोत्सव समारोह में शामिल होने के बाद रोडवेज बस से तैनाती स्थल वाराणसी के लिए रवाना हुए थे। इस मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों को बयान लेने के लिए बुलाया था। इसमें माडल शाप संचालक ब्लाक प्रमुख रन्नू यादव का भी नाम शामिल है। इस मामले में ब्लॉक प्रमुख और समर्थकों का कहना है की वो लोग बुलाने पर कोतवाली गए तो जरूर थे पर अभद्रता और गाली गलौच जैसी कोई बात नहीं हुई थी । उन्होंने इसके पीछे किसी साजिश की आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहाँ की पुलिस अगर सही जांच करेगी तो वास्तव में सच सामने आ जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment