मुख्यमंत्री के पहल पर 11 जुलाई काे प्रदेश में पांच कराेड़ पाैध का हाेगा राेपड़
जीयनपुर : समाजवादी पार्टी की जब से युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से प्रदेश में विकास का पहिया तेजी से दाैड़ रहा है। आज़ादी के बाद तमाम सरकारें आयी लेकिन अगर विकास हुआ है ताे सपा सरकार में उक्त बाते रविवार काे सगड़ी तहसील क्षेत्र के भैसाड़ के प्रधान अरविन्द यादव के घर पर प्रतिनिधियों से वार्ता के दाैरान कही। श्री यादव प्रधान के पिता के देहांत की खबर सुनने के बाद आए थे। इस दाैरान मंत्री ने ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का मानना है कि जब प्रदेश का विकास हाेगा तभी सभी के घर पर खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा, बसपा, कांग्रेस के पास चुनाव में काेई मुद्दा नहीं है। वही सपा के विकास का मुद्दा है। जाे हम जनता के बीच लेकर जाएंगे आैर भारी बहुमत से सरकार बनेगी। कहा कि हमारे युवा मुख्यमंत्री दुबारा मुख्यमंत्री बनेंगे। कहा 11 जुलाई काे मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में पांच कराेड़ पाैध लगाने का लक्ष्य रखा है जाे सभी के प्रयास से पूरा हाेगा जाे एक रिकार्ड कायम हाेगा। इस दाैरान प्रधान संघ के जिला प्रभारी लाैहर यादव नें गांव में जनेश्वर मिश्र सड़क पर ठेकेदार द्वारा गिट्टी डालकर छाेड़ने की बात कही जिसपर मंत्री ने तत्काल मंडी सचिव से बात किया आैर तुरन्त कार्यवाही के लिए कहा। इस दाैरान प्रधान अरविन्द यादव, जितेन्द्र प्रसाद यादव, आेपी यादव, वृजभान यादव, सूर्यभान यादव, रामकृष्ण, बलवंत, रामजीत पहलवान, इन्द्रेश यादव, महेन्द्र सिंह, परमानंद यादव, रामधनी यादव, सूरत यादव आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment