आजमगढ़। उ.प्र. होमगार्ड्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लालबहादुर पाठक के नेतृत्व में शनिवार को जनपद के होमगार्डों ने पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुँचकर अपनी माँगों का ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी को पाठक ने बताया कि बिलारियागंज थाना क्षेत्र के का. मुंशी ओमेश्वर नाथ पाण्डेय और उनके दो साथियों द्वारा 30 जून की रात करीब 9.30 बजे बिलरियागंज नये चौक पर अभय प्रताप यादव नामक होमगार्ड को शराब मंगाने को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बुरी तरह से मारापीटा गया साथ ही उसके घर जाकर परिवारजनों को भी धमकाया गया। पीड़ित होमगार्ड का पूरा परिवार दहशत में है। उन्होंने बताया कि होमगार्डों के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा किया जाना उत्पीड़न अन्यायपूर्ण कार्य है इसे रोका जाना चाहिए। श्री पाठक ने कहा कि 20 दिनों में उनकी माँगों पर कार्यवाही करते हुए दोषी पुलिस कर्मी को दण्डित नहीं किया जाता है तो प्रताड़ित होमगार्डों द्वारा 20 जुलाई से अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा। इस मौके पर रविन्द्र नाथ यादव, राजेश शुक्ला, मर्यादा यादव, नागेन्द्र कुमार, रामनरेश गोंड, बृजभान यादव सहित दर्जनों होमगार्ड जवान उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment