.

शिवालिक मेडिकल कालेज एवं आईएमए ने लगाया शिविर

500 मरीजों का हुआ नि:शुल्क इलाज
आजमगढ़। स्वास्थ्य चला गरीब के घर के नारे के साथ इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन एवं शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे स्वास्थ्य आन्दोलन के तहत शनिवार को अंजान शहीद के निकट तुरकौली ग्राम में वृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 500 मरीजों के खून पेशाब की जाँच व तीन दिन की दवा नि:शुल्क दी गयी। ईलाज पाने वाले मरीजों में 256 महिलाएं 110 बच्चे 134 पुरूप शामिल रहे। शिविर में उद्घाटन  अवसर पर शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के अध्यक्ष एवं आई एम ए सचिव डॉ. अशोक सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य आन्दोलन उन गरीब मरीजों के लिए है जो धनाभाव  में शहर के अस्पतालों तक नहीं पहुँच पाते हैं। स्वास्थ्य आन्दोलन का उद्देश्य है कि गरीबों के स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जाय। यह स्वास्थ्य शिविर इस आन्दोलन की कड़ी है उन्होंने इस प्रकार के और शिविर लगाये जाने का भरोसा दिया। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ.निर्मल श्रीवास्वत ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि जनहित के कार्य के लिए आईएमए सदैव आगे रहता है। इस मौके पर तुरकौली के ग्राम प्रधान विजय यादव ने इन संस्थाओं द्वारा लगाये जा रहे स्वास्थ्य शिविर की सराहना की। शिविर में मेडिकल कालेज के डीन डॉ.रामजी सिंह, डॉ. शुक्ला, डॉ. अजीत पाण्डेय, डॉ. पुष्पावती चौधरी, डॉ. संतोष मौर्य, डॉ. अनुराग सिंह, डॉ. गौरवर मिश्रा, डॉ. अशोक सिंह, डॉ. निर्मल श्रीवास्तव मरीजों का विधिवत ईलाज किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment