.

कंधरापुर : ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ी रोडवेज बस, कई घायल


कंधरापुर (आजमगढ़): कानपुर से सवारी लादकर आजमगढ़ आ रही रोडवेज बस शनिवार को तड़के करीब छह बजे कंधरापुर थाना क्षेत्र में अनवरगंज बाजार के समीप चालक को झपकी आने के कारण विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली को अपनी चपेट में लेते हुए सड़क किनारे स्थित शिक्षण संस्थान की चहारदीवारी से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 21 लोग घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन यात्री जिला अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिए गए, जबकि अन्य घायल यात्री उपचार के बाद अपने गंतव्य को चले गए। मऊ के दोहरीघाट डिपो की बस शुक्रवार की शाम कानपुर से यात्रियों को लेकर आजमगढ़ आ रही थी। चालक को झपकी आने की वजह से बस अनियंत्रित हुई और सरिया लादकर कंधरापुर की ओर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने के बाद शिक्षण संस्थान की चहारदीवारी में जा भिड़ी। हादसे के बाद यात्रियों में मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे और घायलों को किसी तरह बस से बाहर निकाला गया। सूचना पाकर तीन सरकारी एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। जिन पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लादकर जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया। मामूली रूप से घायल यात्रियों को स्थानीय स्तर पर उपचार कराया गया। जिला अस्पताल से रेफर किए गए घायलों में धर्मेन्द्र (45) पुत्र लोकई ग्राम नुरुद्दीनपुर व पंचानन शुक्ला (40) पुत्र कृष्णानंद ग्राम तिवारी पट्टी कोतवाली क्षेत्र जीयनपुर, राजेश (25) पुत्र धनपत ग्राम भुटुरुलिया थाना घोसी थाना मऊ, श्रवण (40) पुत्र रामकिशुन ग्राम बसावन पट्टी थाना रौनापार तथा प्रेमशीला (40) पत्नी राममूर्ति निवासी एटा नगर थाना एसजीपीजीआइ लखनऊ बताए गए हैं। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक अर¨वद कुमार ¨सह (36) पुत्र बेचन ग्राम मदनपट्टी थाना बिलरियागंज का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment