.

हत्या के मामले में आरोपी किन्नर के समर्थक किन्नरों ने किया प्रदर्शन

आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के गोधौरा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा बीते पांच जून को बधाई गाकर आटो से लौट रहे किन्नरों पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में आरोपित किए गए किन्नरों के प्रधान रेखा के समर्थन में शनिवार को उसके समर्थक किन्नरों ने सिविल लाइन पुलिस चौकी पर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि इस घटना में  में गीता किन्नर की मौत हो गयी थी संगीता गोली लगने से घायल हो गया। मृतक किन्नर पक्ष ने रेखा किन्नर को आरोपित किया है। संगीता की तहरीर पर जहानागंज में हमले की साजिश रचने के आरोप में देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बेरमा विश्वम्भरपुर ग्राम निवासी व पूर्व प्रधान हाजी रेखा किन्नर सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। इस मामले में पुलिस की कई टीमें घटना की छानबीन कर रही हैं लेकिन आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। शनिवार को रेखा किन्नर समर्थकों ने  प्रदर्शन शुरू कर दिया।  प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे एसपी सिटी विपिन ताड़ा से वार्ता कर उन्हें सात बिंदुओं पर जांच करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।  अभी कुछ दिन पहले हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर घायल किन्नर संगीता के साथ आए किन्नरों ने डीएम व सीओ सदर से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। शनिवार को हत्यारोपी रेखा किन्नर के समर्थन में लखनऊ, गोरखपुर, मऊ, इलाहाबाद तथा वाराणसी से आए किन्नरों ने एसपी सिटी से मिलकर सात बिंदुओं पर विचार करते हुए मामले की जांच करने की मांग की है। गैर जनपदों से आए किन्नरों में बबली, सइदा, हाजी मकबुल, बाबू नायक, प्रेमा, अदनान आदि शामिल रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment