आजमगढ़ : प्रदेश में दिव्यांगजनों के विकास हेतु बजट की कोई कमी नहीं है। प्रदेश की हर योजनाओं में सबसे ज्यादा बजट इस जिले को दिया जा रहा है। जिले में निवास करने वाले सभी लोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। दुख यह है कि इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार आमजन तक नहीं पहुंच पा रहा जिससे कुछ असुविधा जरूर हो रही है। उक्त बातें सूबे के वनमंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने शनिवार को विकलांगजन विकास विभाग द्वारा आयोजित ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। नगर से सटे हाफिजपुर गांव स्थित एक शिक्षण संस्था के परिसर में जिला विकलांगजन विकास अधिकारी राजेश कुमार नायक की देखरेख में वन मंत्री के हाथों 65 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल प्रदान की गई। आने-जाने की सुविधा के लिए सरकारी बजट से प्रदान की गई ट्राई साइकिल को पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे पर खुशी के भाव नजर आए। इस मौके पर श्यामलाल यादव, अवधेश यादव, प्रधान रमापति यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment