.

विद्युत तार टकराने से मची अफरा-तफरी,बाल बाल बचे लोग

आजमगढ़। नगर के सुन्दरीकरण कार्यक्रम के तहत कोतवाली के सामने नगर सुरक्षा बाँध पर लगे पेड़ पौधों की जेसीबी से शनिवार को हो रही साफ सफाई दौरान 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाईन के आपस में टकराने तेज तड़तड़ाहट के साथ आग की चिन्गारियाँ नीचे गिरने लगी। तमाशा देख रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी लोग इधर उधर भागने लगे। नगर के बाँधों की ढलान को कंकरीट का बनाया जा रहा है। बाँध पर उगे पेड़ पौधे व झाड़ियों की सफाई के लिए जेसीबी का प्रयोग किया जा रहा है। बाँध की भूमि में बिजली के पोल भी लगे है जिस पर 11 हजार वाल्ट की विद्युत पास के ट्रांस्फार्मर को जाती है। इन खम्भों के सहारे केबल के तार भी ले जाये गये हैं। ये तार लताओं से आच्छादित हो गये थे। जेसीबी चालक सफाई करता हुआ जब विद्युत खम्बे के निकट पहुँचा तो उसके झटके से बिजली के तार आपस में टकराकर तड़तडाने लगे। झटके से तार टूट कर नहीं गिरा वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद जेसीबी चालक तत्काल दूर हट गया बाद में जाँच परख कर फिर काम शुरू हुआ। दूर संचार विभाग की केबिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी जिसे तत्काल दूरसंचार कर्मचारियों ने आ कर सही किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment