आजमगढ़ : सारे बंधन को तोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो रही युवती को उसकी माँ ने पकड़ लिया। जिसके बाद पूरे इलाके के लोग जुट गए और इसकी जानकारी अतरौलिया थाने की पुलिस को दी , मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल को हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर जिले के एक वाहन एजेंसी में कार्यरत युवती देवरिया जिले के रहने वाले अपने एक सहकर्मी को दिल दे बैठी और दोनों का प्रेम परवान चढने लगा। इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को भी हो गयी और वह युवती पर नजर रखना शुरू कर दिए। इस बात की भनक युवती को भी लग गयी और प्यार पर बंदिश देख युवती ने प्रेमी संग फरार होने का निर्णय लिया और शनिवार को वह एजेंसी के कार्य से लखनऊ जाने की बात कह कर घर से निकली। चूकि परिवार वालों को उस पर पहले से ही शक था और उसके निकलने के बाद उसकी मां ने उसका पीछा करना शुरू किया। घर से निकली युवती अकबरपुर बस स्टेशन पर पहुंची और फिर अपने प्रेमी के साथ आजमगढ़ जाने वाली बस पर सवार हो गई। यह देख युवती की मां ने अपने सहयोगी के साथ बाइक से पीछा करना शुरू किया और अतरौलिया कस्बे में बस रुकते ही वह बस में बैठी पुत्री पर हमलावर हो गई। इस दौरान युवती का प्रेमी भी महिला से भिड़ गया। वहां हो रहे हंगामे को देखकर आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए और लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी युगल को अतरौलिया थाने ले आई। इस संबंध में थानाध्यक्ष जयचंद भारती का कहना है कि मामला अकबरपुर कोतवाली से संबंधित है और वहां की पुलिस को सूचना दे दी गई है। इस मामले में जो भी कार्रवाई बनती है अंबेडकर नगर की पुलिस करेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment