.

बारात ले कर आई मिनी बस के पलटने से युवक की मौत , चालक घायल

आजमगढ़। मेहनगर थाना क्षेत्र के लौदह गांव में आई बारात उस समय मातम के माहौल में डूब गयी जब विदाई के समय मिनी बस चालक मिनी बस को बैक कर रहा था और बस पलट गयी जिसकी चपेट में आ कर  एक युवक की मौत हो गयी जबकि चालक घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के सुरजन पुर गांव निवासी दुलारी वनवासी के घर से मेहनगर थाना क्षेत्र के लौहद गांव में बारात गयी थी। रात भर लोग खुशियां मनाये, नाचे गाये और विवाह संपन्न हुआ और सुबह विदाई का समय हुआ तो मिनी बस का चालक बस को बैक करने लगा कि तभी बस पलट गयी। बस पलटने के बाद बस से दबकर सुरजनपुर गांव निवासी मोनू (30) पुत्र श्यामलाल की मौत हो गयी जबकि गांव का ही चालक चेतनरायन (25) पुत्र रामचेत घायल हो गया। इस हादसे के बाद वहां की खुशियां मातम में बदल गयी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment