आजमगढ़। जनपद में अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी। जिसमें दो के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि एक युवक के शव का पंचनामा बनाकर पुलिस ने परिजनों को सौप दिया। मिली जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना क्षेत्र के पठानटोला मुहल्ला निवासी इमरान (23) पुत्र नोमान रोज की भांति रविवार की सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकला और वह जैसे ही फत्तनपुर पुलिया के पास पहुंचा वह एक बाइक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उधर से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। पुलिस और परिजनों से बातचीत के बाद पुलिस ने उसके शव का पंचनामा भरकर परिजनों के हवाले कर दिया। इसी क्रम में शहर कोतवाली क्षेत्र के बंशी बाजार के पास शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हुए एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गयी। बताया जाता है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के आगापुर गांव निवासी लालमनी चैहान (45) पुत्र संतलाल चैहान शनिवार को बाजार से अपने घर पैदल जा रहा था कि तभी एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रविवार को सीटी स्कैन के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। वही दूसरी तरफ, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भोपालपुर गांव निवासी आनंद शंकर उपाध्याय (42) पुत्र स्व0 अमरनाथ उपाध्याय अपने घर के छत पर सो रहा था और सोते समय अचानक वह छत से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी।
Blogger Comment
Facebook Comment